Bareillylive : जिलाधिकारी जनपद बरेली रविंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनुराग आर्य द्वारा जनपद बदायूं की सीमा तक कावड़ यात्रा के मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा व कावड़ यात्रा के दौरान विशेष सर्तकता बरतने, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो आदि के संबंध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी जनपद बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भमोरा पहुंचकर जन समस्याओं को सुना गया एवं उनके निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!