BareillyLive : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन एम0ओ0आई0सी0 का नियमित टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है वह शीघ्र टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में एम0ओ0आई0सी0 के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु प्रत्येक माह की 15 तारीख को हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाए, जिसमें क्षय रोगियों की जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढ़ाया जाए और प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे प्रसवों की रिपोर्ट शत प्रतिशत उपलब्ध कराई जाए एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्रों का भुगतान समयान्तर्गत किया जाए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त एम0ओ0आई0सी0 एवं सी0एच0ओ0 को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि 16 से 31 जनवरी, 2023 तक फाइलेरिया अभियान को कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एल्बेंडाजोल और डी0आई0सी0 टैबलेट के साथ आइवर मेक्टिन दवा भी दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरपाल, भानू प्रकाश, सी0एम0एस0 पुरूष मेघा सिंह, सी0एम0एस0 महिला अल्का शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कौशिक टंडन बरेली
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…