BareillyLive : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत तहसील मीरगंज और नवाबगंज में अधिक लंबित आवेदन होने के कारण उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना की बैठक भी विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका फील्ड वेरिफिकेशन कराकर अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने विकास खण्ड बहेड़ी, मीरगंज, शेरगढ़ व आलमपुर जाफराबाद आदि की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शादी अनुदान के जो भी आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं उनकी दुबारा जांच कर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।