BareillyLive: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी आज चौबारी रामगंगा नगर में मेले के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने रामगंगा चौबारी मेला आयोजन कमेटी को निर्देश दिए कि चौबारी मेला का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि कम से कम 25 लोगों की कमेटी बनाकर मेले में आवश्यक कार्यां का विभाजन किया जाये।
उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने हेतु लोगों के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक तथा मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मेला परिसर में संचारी रोग के रोकथाम हेतु एक वैक्सीनेशन कैंप अवश्य लगाया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि कम से कम 100-200 सफाई कर्मचारी मेले की सफाई हेतु अवश्य लगाये जाये तथा मेला परिसर में सैनेटाइजेशन तथा विद्युत की भी उपलब्धता उचित रखी जाये। उन्होंने पी.डब्लू.डी. विभाग को निर्देश दिये कि मेले के आस-पास की सड़के तथा बेरिकेटिंग की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिए कि पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष पांडे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…