BareillyLive:- नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा बरेली द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत नागरिक सुरक्षा संस्था ने बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन संस्था के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमेँ भारी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के इस आयोजन के लिये उनकी संस्था ने भी समाज हित में रक्तदान हेतु आह्वान किया। संस्था से जुड़े लोगों ने भी भारी संख्या में रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्था के समाज हित के कार्यों के लिये बरेली जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं संस्था के द्वारा किये कार्यों को सराहा। संस्था के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बताया कि संस्था हमेशा ही समाज हित कार्यों में अग्रणी रही है, संस्था द्वारा नागरिक सुरक्षा के इस आयोजन को सोशल मीडिया, व्हाटस अप एवं व्यक्तिगत आमंत्रण से रक्तदान शिविर के लिये समाज को जागरूक किया गया, जिससे काफ़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना रक्त दिया। भविष्य में भी बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन समाज हित में कई प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा अपनी सेवायें प्रदान करती रहेगी। इस अवसर पर बीइंग स्प्रिचुअल फाउन्डेशन के संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार के नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के सभी अधिकारियों विशेषकर उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा तथा जिलाधिकारी एवम नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली श्री शिवाकांत द्विवेदी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!