May 16, 2024

The Voice of Bareilly

जिलाधिकारी ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन, कहा सीखने की भावना से खेलें

BareillyLive : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज 67 वीं जनपदीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का स्पोर्ट्स स्टेडियम में उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुये बच्चों से कहा कि खेल के समय अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और जीतने से ज्यादा सीखने की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद की तहसीलों से बच्चें चयनित होकर आज यहां तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एकत्रित हुये हैं यह बहुत अच्छी बात है। आप यहां भली प्रकार सीखे और सीख कर आगे मण्डल/प्रदेश/देश व अर्न्तदेशीय प्रतियोगिताओं में भाग लें और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हर एथलेटिक्स (खेल) की अपनी बारिकियां होती हैं उन बारिकियों को सीखे तभी आगे बढ़ सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले माना जाता था कि खेल-कूद में कोई भविष्य नहीं है लेकिन अब हर कोई मानता है कि खेलों में बहुत बेहतर भविष्य है। शासन द्वारा भी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार का प्रोत्साहन दिया जा रहा है और खेल के कोटे से भी नौकरियां दी जाती है। उद्घाटन के अवसर पर महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी, स्त्री सुधार कन्या इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया, द्रोपदी कन्या इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य तथा गुरूनानक रिक्खी सिंह कन्या इन्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा पंजाबी गीतों पर सुंदर प्रस्तुती दी गयी। समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी। जिलाधिकारी ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर, गुब्बारे छोड़कर तथा छात्रों को मशाल देकर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता में आज सीनियर बालक, जूनियर बालक, सब जूनियर बालक तथा सीनियर बालिका, जूनियर बालिका, सब जूनियर बालिकाओं की विभिन्न दूरी की दौड़े, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक एवं लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताएं हुई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, उप शिक्षा निदेशक गजेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव, संयोजक प्रधानाचार्य पीसी आजाद इण्टर कॉलेज डॉ0 राजेन्द्र कुमार गंगवार, जनपदीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।