Bareillylive : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जसौली स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाने वाले टाइम टेबल रजिस्टर का अवलोकन किया और पाया कि बच्चों को टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास की व्यवस्थाओं को परखा और स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को और बेहतर तरीके से पढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित बीएलओ से दिव्यांग मतदाताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन क्षेत्र में जाकर कराने के निर्देश बीएलओ को दिए। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि आज व कल मतदाताओं की जानकारी के लिये मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाये, जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं व अपना नाम ससमय पंजीकरण करा लें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!