BareillyLive: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ आज संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि फरीदपुर से लेकर आईटीबीपी तक की सड़क जर्जर हो गयी है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों को सही कराने के लिये प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा जल्द ही कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत बैठक में यह प्रकरण आता रहा है कि मण्डी विभाग की जो सड़कें खराब हो गयी हैं उन्हें अभी तक हैण्ड ओवर नहीं किया गया है जिसे पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम को दिये। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में लकड़ी के खम्भे में बिजली के तार लगे हैं जिस पर विद्युत विभाग द्वारा इसे शीघ्र हटवाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम को निर्देश दिये कि लाल फाटक पुल के नीचे सड़क का बुरा हाल है जिसे सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पीडब्लूडी से पूछा सड़कों का कहाँ कहाँ काम हुआ तो अधिशासी अभियंता ने कहा कि सड़कों का काम तेजी से चल रहा है और समयसीमा के अन्तर्गत पूरा हो जाएगा। उन्होंने जल निगम से कहा कि जो गड्ढे खोदे गए हैं उन्हें जल्द भर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 22 से 24 अक्टूबर, 2022 तक कोई भी नया कार्य नहीं होगा। सभी जनप्रतिनिधि पुलिस के कार्यों से संतुष्ट दिखे।
बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक नवाबगंज एम.पी. आर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, विधायक बहेड़ी अताउर्रहमान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…