बरेली लाइव। कल एक बैठक में बरेली जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन के कार्य में जनपद की स्थिति धीमी चल रही है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशनों मे सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने क्षय रोग अधिकारी को भी निर्देश दिए कि टीवी पेशेंटों का उचित उपचार किया जाए। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी कहा कि 3 अगस्त से बाल स्वास्थ्य पोषण माह चलाया जाए, जिसकी तैयारी अभी से कर ली जाए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि जिन आशाओं का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति ठीक नहीं चल रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को सुधार करना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने कहा कि अभी भी 48 ऐसे सेंटर है, जहां पर एएनएम नहीं हैं। उन्होंने समस्त एमओआईसी को सुधार करने के निर्देश दिए। फतेहगंज पश्चिमी, बहेड़ी में पी.एम.जे.एस.वाई. का भुगतान एमओआईसी द्वारा अभी तक नहीं किये जाने पर उन्होंने एमओआईसी फतेहगंज पश्चिमी तथा बहेड़ी को निर्देश दिए कि पीएमजेएसवाई के भुगतान कराने की शीघ्र कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह, समस्त एमओआईसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!