BareillyLive : राष्ट्र जागरण युवा संगठन एवं आज़ाद हिंदू सेना के तत्वधान में नव संवत्सर 2080 की पूर्व संध्या पर आर्य समाज अनाथालय में कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने पहुंचकर बच्चों से हाल चाल लिए, उनसे हरे भरे पौधे लगाने को कहा वहीं नव संवत्सर 2080 पर बच्चों को खाद्य सामग्री, फल इत्यादि वितरण किये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि जैसे हम कैलेंडर नववर्ष धूम धाम से मनाते है। वैसे ही हमे अपना हिन्दू नववर्ष को धूम धाम से मानना चाहिए। महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने कहा हमारा संगठन हर पर्व को अनाथालय में बच्चों के साथ मनाता है जिससे बच्चों को अपना परिवार मिल सके और वो हर पर्व सेलिब्रेट कर सके। इस मौके पर आज़ाद हिन्दू सेना के अध्यक्ष अमित राठौर, राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, संस्थापक -सचिव सौरभ शर्मा, सीनियर सिटीजन अध्यक्ष हरचरण सिंह, गिरीश कपूर, नेहा भोजवानी, सुमन भाटिया, रवि शंकर, आशीष गुप्ता, ललित कश्यप, हर्ष, निवास, संजय आदि लोग मौजूद रहे।