BareillyLive : गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन जिला इकाई, नाथ नगरी बरेली की जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना तथा पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सेठ दामोदर स्वरूप पार्क, चौकी चौराहे पर सेठ दामोदर स्वरूप जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत अतिथि दीपा सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्र गान हुआ। तदुपरांत सभी से समर्थन पत्र भरवाकर समर्थन प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में बसंतपंचमी व गणतंत्र दिवस की खुशी में सभी का रेवड़ी खिला कर मुँह मीठा किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने अपने सम्बोधन में आगामी 12 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बरेली दौरे से सबको अवगत भी करवाया साथ ही विशेष तैयारी जिसमें उनके रोड शो व जनसभा को लेकर काफी कुछ बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे 56 इस्लामिक राष्ट्र है मगर हिन्दुओ के लिए एक भी हिन्दू राष्ट्र नही है हमारे राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष 150 जिलों में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित हो इसके लिए यात्रा पर निकले है जिसमे वो हर जिले चाहे वो किसी भी स्टेट का हो, जनसम्पर्क करते हुए हिन्दू राष्ट्र की मांग करेंगे तथा भविष्य में जनसमर्थन प्राप्त कर भारत हिन्दू राष्ट्र बने इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा। आभा सक्सेना ने अपने सम्बोधन में संगठन की होने वाली संकल्प यात्रा के बारे में पूर्ण विस्तार से बताया और सभी को जनसम्पर्क व आपसी सहयोग के साथ साथ लव जिहाद, धर्मान्तरण, हिन्दू बहु बेटियों की रक्षा करने के लिये अपील भी की जिससे बेटियों को जिहादियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी उड़ीसा दीपा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ रस्तोगी, जिला महामंत्री राजीव रस्तोगी, जिला महामंत्री राजीव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल, बहन पार्वती, विजय जी, रिंकू कश्यप जी, प्रेम जी आदि लोग शामिल रहे।