BareillyLive अप्रैप्रल हॉउस गुरुग्राम में रविवार को करणी सेना का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें करीब 500 युवाओं ने भाग लिया। जिसे जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओ पी धनंकर ने सबको अपनी वाणी व वचनों से ओतप्रोत कर दिया उन्होंने करणी सेना को टैग लाइन दी गौरवान्वित भारत। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने अपना वक्तव्य रखा और युवाओं को आगे बढ़ने और निरंतर युवा सम्मेलनों का आयोजन कर युवाओ को साथ जोड़ने का आवाहन किया, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शैफाली नांगल ने युवाओं को सकारात्मक रहने और अपने विचार उच्च आदर्शवादी रखने को कहा। डूसू सचिव अपराजिता ने अपने संबोधन से युवाओं में एक अलग ही ऊर्जा का संचार किया और डूसू पूर्व उपाध्यक्ष रही सोनिया ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया। प्रख्यात कवि राम बधावर जी ने अपनी वीर रस की कविताओं से समा बांधा, एम टी सेंगर जो पंजाब से आए थे उन्होंने सबको अपने गीतों से बांध दिया। पूरा इवेंट मैनेजमेंट डॉ ममता कौशिक का रहा। युवा सम्मेलन युवाओं और आगंतुकों के कारण बहुत भव्य रहा।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने अपने वक्तव्य में कहा कि बरेली में जिस तरह से गौ हत्या और लव जिहाद की घटनाएं हो रहीं हैं उसके आरोपी बकशे नहीं जाएंगे, करणी सेना हर आरोपी को सज़ा देने के लिए कृत संकल्प है, हर जुल्मी को करणी सेना की तरफ़ से हिदायत है ग़लत सोच या भावना से कोई कार्य न करें नहीं तो हम चुप नहीं बैठेंगे। करणी सेना बरेली के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह जो इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे थे उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आशीर्वाद से हमारी ताकत दुगनी हो गयी है अब हम लव जिहादी और गौकशी के आरोपियों से सख्ती से निपटेगे, हम करणी सैनिक सनातन और समाज की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। जो जिस भाषा में समझेगा उसी में समझायेंगे।