#Bareilly, #बरेली,खिलाड़ियों का सम्मान,

#बरेली @BareillyLive. जिला तैराकी संघ ने राज्य स्तरीय समन्वय (आयु वर्ग) सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में बरेली का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सोमवार को यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मानित किया।

20 से 23 जून तक सिद्धार्थनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तैराक गौतम शाह ने बालक वर्ग (1) में 50, 100 व 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया और व्यक्तिगत चैम्पियनशिपन जीती।

इसके अलावा 4×50 मिडले रिले में शिवांश चौरसिया, मधुर शंखधार, फजल मोहम्मद खान, फैज मोहम्मद खान ने कांस्य पदक जीता।

#Bareilly, #बरेली,खिलाड़ियों का सम्मान,

वहीं, बालिका (आयु वर्ग 3) में अनुश्री ने 100 मीटर बैक में कांस्य पदक जीता। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव व जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस दौरान जिला तैराकी संघ के सचिव सुनील मित्तल, तैराकी कोच सुमित चौरसिया, अविनाश, वरुन शुक्ला, वीरेंद्र सिंह थापा, सुभ्रांशु आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!