Bareillylive : शांतिजन कल्याण मिशन ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्री विभुति नाथ जी महाराज का दिव्य श्रावण मास महारुद्राभिषेक महोत्सव बड़े आनंद के साथ मनाया गया। जो की 22 जुलाई से प्रारंभ हुआ और जिसका विश्राम 21 अगस्त को प्रदोष पूजन व भंडारे के साथ हुआ जिसमे प्रतिदिन अगल अलग यजमानो द्वारा पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा के सानिध्य में बाबा विभूतिनाथ जी का महारुद्राभिषेक किया गया।और साथ साथ प्रतिदिन बाबा का अलग अलग श्रृंगार भी किया गया। सभी भक्तों ने महादेव की भक्ति में डूब कर परम आनंद की अनुभूति प्राप्त की। सर्वप्रथम शिव पूजन प्रारम्भ हुआ जो की डाक्टर देवेंद्र सिंह व डाक्टर नीला सिंह ने किया तथा साथ में पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा वा पूजा मिश्रा रहें तत्पश्चत आरती के साथ भंडारे का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में नारी सुरक्षा का संकल्प महाराज श्री ने सभी को दिलवाया कहा कि गंगा गौ बेटी इनकी सुरक्षा हम सबको करनी होगी आज के समय जो जघन्य अपराध बढ़ रहे उस पर पूज्य महाराज श्री ने चिंता व्यक्त की और उस अपराध का शिकार हुई डाक्टर ममता देवनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करी और महादेव से प्रार्थना की कि उस अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

पूजन का अचर्तव्य पंडित नीलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के विश्राम में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सक्सेना व सचिव सुभाष शर्मा ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया व सभी से निवेदन किया की समस्त धार्मिक आयोजनों व ट्रस्ट के द्वारा बन रहे श्री ह्रदेश्वर धाम में अपना सहयोग प्रदान करते रहें। कार्यक्रम में सुभाष शर्मा, मनु शर्मा, राजीव पांडे, संजीव पांडे, सौरभ सक्सेना, अमित मिश्रा, सुनिल गुप्ता व सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!