Bareilly News

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधीनस्थों को दिए निर्देश

BareillyLive। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज कमिश्नरी सभागार में मंडलीय स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए अपने-अपने जनपदों में मलेरिया के प्रकोप से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में फागिंग व स्प्रे के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी का सहयोग लेते हुए जिन क्षेत्रों में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है उन क्षेत्रों में सर्वप्रथम फागिंग कराया जाए। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में मंडल के सभी जनपदों की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डी0सी0एम0 को निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपदों की प्रगति को बढ़ाया जाए और प्रतिदिन मानिटरिंग भी की जाए एवं अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड भी बनवाए जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर मानक अनुरूप पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता रहे और सी0एच0ओ0 सेंटर पर प्रतिदिन बैठें एवं सब सेंटरों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्थ ए0टी0एम0 मशीन जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर शीघ्र स्थापित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 की बूस्टर डोज तथा टीकाकरण की प्रगति लाने के लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी दवाएं उपलब्ध रहें तथा डॉक्टर भी बैठकर स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव की प्रगति को बढ़ाया जाए।

मंडलायुक्त को अपर निदेशक स्वास्थ्य ने मंडल के जनपदों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन में पूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र की समीक्षा होगी। उन्होंने सभी सी0एम0ओ0, ए0डी0एम0ओ0 और डिप्टी सी0एम0ओ0 को निर्देश दिए कि हेल्थ आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर रोग नियंत्रण की साप्ताहिक निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि 300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए इस सप्ताह में आर0एन0एन0 और सी0एम0ओ0 द्वारा संयुक्त रूप से सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा, फिर मैं डॉक्टरों और सी0एम0एस0 की पोस्टिंग के लिए लिखती हूॅ। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अरुण कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य श्री दीपक जौहरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली तथा शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं सहित अन्य संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago