Bareillylive : मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और गांधी उद्यान चौराहा, चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा, डोहरा तिराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा, संजय नगर तिराहा व सौ फुटा तिराहे तक होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाये जाने की जानकारी ली। जिस पर मंडलायुक्त को लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, सेतु निगम विभाग द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों से अवगत कराया तथा सेतु निगम द्वारा मैप प्रस्तुत कर जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने डेलापीर तिराहे पर जाम की समस्या के निराकरण हेतु आईवीआरआई से सौ फिटा रोड पर जाने के लिए फ्लाई ओवर बनाने की कार्य योजना, रामगंगा नदी पर एक अन्य पुल प्रस्तावित किये जाने तथा रामगंगा पुल की कनेक्टिविटी झुमका चौराहे से रजऊ तक जाने वाले रिंग रोड से भी जोड़े जाने के प्रस्तावित कार्य योजना, सैटेलाइट बस स्टेशन के कारण जाम की समस्या के निराकरण हेतु बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर बना ओवरब्रिज का सम्पर्क मार्ग पीलीभीत बाईपास पर जोड़ने पर आदि की चर्चा की।
मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त तिराहे व चौराहों पर जाम लगने वाले क्षेत्रों का तीन दिवस में सर्वेकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने नगर आयुक्त व चीफ पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि सेतु निगम को डाटा उपलब्ध कराया जाये। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्दन ए0, एसपी यातायात शिवराज सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय तिवारी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम के0एन0 ओझा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…