BareillyLive। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज कमिश्नरी सभागार में विकास प्राधिकरण के समस्त कार्यों की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्य नगर नियोजक के पद पर अथवा सम्बद्धीकरण के लिये शासन को तत्काल पत्र प्रेषित किया जाये। अवस्थापना निधि से कराये जा रहे समस्त कार्या का भौतिक निरीक्षण किया जाये। इस हेतु अवस्थापना मद से चल रहे समस्त कार्यों की भौतिक, वित्तीय स्थिति, अनुमानित लागत तथा कार्य पूर्ण होने की तिथि आदि के सम्बन्ध में निरन्तर प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की भी विस्तृत प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाए तथा भौतिक निरीक्षण का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा किये गये प्रवर्तन कार्यो की विशेष रूप से सराहना की व निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नियत समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त के समक्ष उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण ने विगत एक वर्ष के विकास प्राधिकरण के क्रियाकलापों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के समय प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सचिव, अधीक्षण अभियन्ता एवं विशेष कार्याधिकारी उपस्थित थे। उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया कि रामगंगा नगर आवासीय योजना से सटे 8 ग्रामों की लगभग 242 है0 भूमि आपसी सहमति से क्रय करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें से लगभग 145 है0 भूमि की सहमति किसानों से प्राप्त हो चुकी है तथा प्राधिकरण द्वारा शाहजहांपुर रोड, पीलीभीत रोड, बीसलपुर रोड, डोहरा रोड, रामपुर रोड एवं बदायूं रोड को 6 लेन/4 लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में 9 गेट बंद कालोनियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें बरेली शहर के जन-सामान्य द्वारा बढ़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिनका आवंटन लगभग पूर्ण हो चुका है। प्राधिकरण द्वारा योजना के सेक्टर-2 में 33 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रामायण वाटिका का निर्माण कार्य किया जायेगा, जिसमें यह पार्क हरित रामायण संकल्पना पर आधारित है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की दीनदयाल पुरम योजना में पूर्व निर्मित पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में वीसी बीडीए जोगिंदर सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, बीडीए सचिव योगेंद्रर कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…