BareillyLive: मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मंडल के जनपदों में कोविड-19 की बूस्टर डोज लक्ष्य के सापेक्ष कम है, वैक्सीनेशन की उपलब्धता जो भी कमियां है उसको दूर करते हुए वैक्सीन की पूर्ति की जाए। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति मंडल के जनपदों में कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्वयं मॉनिटरिंग करें और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने हेल्थ एटीएम के कार्यों एवं संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत पीलीभीत की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कराएं और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नोटिस देने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद में स्थापित क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें ताकि वहां की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे एवं किसानों को धान विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने मंडल के जिलाधिकारियों तथा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृहद गौ संरक्षण केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है उन्हें देख ले कि निर्माण कार्य चल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि अति वृहद गौ संरक्षण केंद्रों के लिए भूमि चयनित हो गई है उसका प्रस्ताव शासन को शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई के कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के साथ ही सत्यापन भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ए0सी0 विद्युत ग्रामीण को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है उन विद्यालयों में शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने शाहजहांपुर में विद्युत कनेक्शन की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन से छूटे हुए उन सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराया जाए। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि बारिश के कारण जिन सड़कों में गड्ढे हो गए हैं उन्हें शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए।
मंडलायुक्त ने 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो सबसे पुरानी परियोजना का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है उसको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के अंतर्गत खाद्यान्न की स्मार्ट दुकानों की प्रगति लाने के संबंधित मंडलीय अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन, पेंशनरों की आधार फीडिंग के कार्यों को 31 अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना किसानों के शेष भुगतान के संबंध में उप गन्ना आयुक्त को निर्देश दिए कि बहेड़ी के बरखेड़ा चीनी मिल तथा बदायूं में मकसूदापुर चीनी मिल सहित अन्य चीनी मिलों के द्वारा गन्ना किसानों को नियमानुसार भुगतान न करने पर विभागीय स्तर से क्या कार्यवाही की गई है उसकी पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम बरेली को निर्देश दिए कि त्यौहार का समय चल रहा है गांधी उद्यान के पास सीवर मरम्मत निर्माण कार्य को दो दिन के अन्दर पूर्ण करा लें, चौकी चौराहे वाले सीवर मरम्मत कार्य को बैरिकेडिंग कर कार्यों एक सप्ताह में कराया जाए। बैठक में ए0सी0 जल निगम उपस्थित न होने पर उपनिदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए तथा सर्विस रोड की मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बदायूं श्रीमती दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं, अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सहित सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…