बरेली, 5 अगस्त। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को मंडलीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक सीनियर वर्ग मेें बरेली ने बाजी मारी तो सब जूनियर वर्ग में पीलीभीत ने विजय पताका लहरायी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बरेली, बदायूं और पीलीभीत की टीमों ने भाग लिया। पहला मैच बरेली और बदायूं के मध्य खेला गया। बरेली ने बदायूं को 4-0 से परास्त किया। इसी वर्ग में अगला मैच बरेली और पीलीभीत के बीच खेला गया। इसमें भी बरेली ने 5-0 से जीत दर्ज की। सब जूनियर वर्ग में बदायूं तथा पीलीभीत के बीच मैच खेला गया। इसमें बदायूं को पीलीभीत ने 2-1 से हराया।
प्रदर्शन के आधार पर मंडलीय टीम का चयन किया गया।चुने गए 18 खिलाड़ियों में 16 खिलाड़ी श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज के और एक-एक राजकीय इंटर कालेज व सनातन धर्म बांके बिहारी इंटर कालेज पीलीभीत के खिलाड़ियों को चुना गया।