BareillyLive : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल मे हुए विदाई समारोह में इज्जतनगर मंडल पर माह जनवरी, 2023 में सेवा निवृत्त हुए 18 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। रेल कर्मचारियों को मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने लगभग रु. 6,05,20,200 की समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः आप इन समापक राशि का बहुत ही सोच समझ कर निवेश करें। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री यदुनाथ सिंह, ट्रैकमेन्टेनर, पी.वे., रुद्रपुरसिटी; संजय कुमार श्रीवास्तव, च.टि.नी.,कल्यानपुर; रमेश, स.वा., बीसलपुर; शंकुन्तला देवी, प्रति.परि., काठगोदाम; राकेश कुमार, काटावाला, शमशाबाद; दर्शन सिंह, स्टेशन अधीक्षक, मंधना; कृपाल सिंह, शंटिंग मास्टर-1, लालकुआं; विजय, एच.के.ऐ.,मुस्वानि./बी.सी.; राम प्रसाद, एच.के.ऐ.,मुस्वानि./इ0न0; पूरन सिंह, वरि0 टेक्नी0/डिपो./इज्जतनगर; कृष्ण मोहन, वरि0 टेक्नी0/सिग./इज्जत नगर; अवदेश द्विवेदी, ई.एस.एम.-3, टनकपुर; रेहाना खातून, टेक्नी0-1, काठगोदाम; जाकिर हुसैन, वरि0 टेक्नी0, डीजल शेड; सुशील कुमार, वरि0 टेक्नी0, डीजल शेड; श्री पाल, वरि0 टेक्नी0, डीजल शेड; राजेश कुमार सिंह, सीसेई, यांत्रिक, डीजल शेड; नारद प्रसाद मंडल, वरि0 टेक्नी0, डीजल शेड शामिल हैं। इस अवसर पर सहायक सहायक कार्मिक अधिकारी प्रमोद कुमार भारती, सहायक कार्मिक अधिकारी सत्यनारायण उरांव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।