Bareillylive : मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने रोजा में नए पॉवर केबिन का उद्घाटन किया। रोजा में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग एवम इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के कार्य को हाल ही में पूर्ण किया गया है। जिससे अब रेल यातायात का और अधिक सुगम एवम् सुरक्षित संचालन किया जा सकेगा। मण्डल रेल प्रबंधक ने रोजा हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया।

मण्डल के रोजा स्टेशन यार्ड में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग एवम इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के कार्य को पूर्ण कर एक नई उपलब्धि को प्राप्त किया है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पूर्ण होने से यात्री एवम माल यातायात को अधिक सुरक्षित एवम संरक्षा के साथ संचालन किया जा सकेगा। गाड़ियों के संचालन को गति प्राप्त होगी। रोजा यार्ड में एक रेल लाईन का प्रावधान किया गया है। जिससे रेल संचालन में और अधिक सुविधा होगी। मॉल गाड़ियों का सुलभता से संचालन किया जा सकेगा। रोजा में दो नए प्लेटफार्म का भी प्रावधान किया गया है। जिससे यात्रियों के लिए पूर्व में कुल चार प्लैटफॉर्म के स्थान पर अब कुल छः प्लेटफार्म पर गाड़ियों की सुविधा प्राप्त होगी। यार्ड रिमॉडलिंग के पश्चात सीतापुर दिशा से आने व जाने वाली गाड़ियों के लिए पहले कुल दो प्लेटफार्म द्वारा संचालन किया जाता था। अब दो की स्थान पर चार प्लेटफार्म द्वारा गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा।

लखनऊ से आने वाली गाड़ियों का संचालन भी अब दो प्लेटफार्म के स्थान पर कुल चार प्लेटफार्मों द्वारा किया जा सकेगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह एवम उप मुख्य अभियंता (निर्माण) सुशील कुमार, उप मुख्य विधुत अभियन्ता (निर्माण) मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवम दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियन्ता (परिचालन) अंशु कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा एवम मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रबंधक ने इस सुअवसर पर रोजा के नए पॉवर केबिन का भी उद्घाटन किया तथा गाड़ियों को नए इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के द्वारा किए जा रहे संचालन को परखा। मण्डल रेल प्रबंधक ने रोजा हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण कर मरीजों से संवाद स्थापित कर उनका हाल चाल जाना तथा साफ सफाई व्यवस्था को परखा एवम मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

error: Content is protected !!