kisan durghatna beemaबरेली। किसान दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 24 परिवारों को एक करोड़ 20 लाख रूपये की धनराशि के स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी पंकज यादव ने सौंपे। इसके तहत प्रति परिवार 5 लाख रूपये दिये गये हैं।

डीएम श्री यादव ने बताया कि धनराशि सीधे उत्तराधिकारियों के खाते में भेजी गई है। स्वीकृति पत्र के साथ उन्हांने हिताधिकारी को एक-एक कम्बल भी वितरित किया। बता दें कि किसान दुर्घटना बीमा योजना में किसी किसान की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 5 लाख रूपये का बीमा का प्रावधान था। यह योजना अब बदलकर समाजवादी कृषक दुर्घटना बीमा योजना हो गई है।

योजना का लाभ पाने वालों में तहसील नवाबगंज की शिव देई पत्नी राम पाल, ममता गंगवार पत्नी ताराचन्द, ज्ञानवती पत्नी महेन्द्र पाल उर्फ महेन्द्र सिंह, राजरानी पत्नी मायाराम उर्फ रामधुन, मिढाई लाल, बुद्धसेन, पूरन लाल व राम कृष्ण पुत्रगण नन्हें लाल, कृष्णा देवी पत्नी नन्द लाल उर्फ नन्हें व रेवती उर्फ रेखा पत्नी हेमराज उर्फ नन्हें, नाजरा पत्नी शमशुद्फदीन व पप्पू पुत्र बशीरउद्दीन, तहसील बहेड़ी की नन्ही बेगम पत्नी अहसन, मोहन देई पत्नी नरेश चन्द्र, मरियम पत्नी शम्शू खाॅ, जितेन्द्र व धमेन्द्र पुत्रगण ब्रहमा स्वरूप उर्फ ब्रहमपाल व कु. सीमा पुत्री ब्रहमा स्वरूप उर्फ ब्रहम पाल, तहसील मीरगंज की रेशमा पत्नी इस्लाम नवी, कु0 शशी पुत्री भगवानदास व अमित कुमार पुत्र भगवानदास, काशमीन पत्नी दिलशाद खाॅ, अफसाना बेगम पत्नी फतेह खाॅ, नन्हीं देवी पत्नी नत्थू लाल, माया देवी पत्नी गिरधारी लाल, सरस्वती देवी पत्नी बाबूराम, तहसील फरीदपुर की महेशवती पत्नी ओमपाल तहसील आॅवला वीरोबाई पत्नी गुरूनाम सिंह, मुन्नी देवी पत्नी रघुवीर सिंह तहसील सदर (बरेली) की मुन्नी बेगम पत्नी साबिर हुसैन, जशोदा पत्नी मेवाराम, शारदा देवी पत्नी इन्द्र पाल को दिया गया है।

error: Content is protected !!