Categories: Bareilly NewsNews

बरेली काॅलेज पहुंचे डीएम, बोले-BCB को करा देंगे गुण्डामुक्त

बरेली। प्रदेश में बदले निजाम का असर हर ओर दिखने लगा है। शायद अब बरेली काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। गरुवार को जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह परीक्षाओं का निरीक्षण करने बरेली कालेज पहुंच गये। उन्होंने कालेज प्रशासन से कालेज के दबंग छात्रनेताओं की सूची मांगी है। कहा कि काॅलेज को गुण्डामुक्त करा देंगे। बता दें कि बीते 38 सालों में यह पहला मौका है जब कोई जिलाधिकारी बरेली कालेज में परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचा है, जबकि डीएम ही बरेली कालेेज प्रबंध समिति का पदेन अध्यक्ष भी होता है।

गौरतलब है कि बरेली कॉलेज में आरएसएस प्रमुख पर टिप्पणी के बाद हंगामा, तोड़फोड़ और कुछ दिन से शिक्षकों व छात्रों से मारपीट की घटनाओं का डीएम ने संज्ञान लिया। डीएम सुरेंद्र सिंह ने प्राचार्य डॉ. सोमेश याद को यह भरोसा दिया कि कैंपस में अनुशासनहीनता नहीं होने देंगे। हर शिक्षक के पास आइपीएस आकाश तोमर का मोबाइल नंबर रहेगा। अगर कोई छात्र या छात्रनेता दबंगई करे तो सूचना दें। पुलिस पांच मिनट में पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों से भिड़ने वाले रवि गोला और आकाश पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई होगी। कैंपस में बवाल करने वाले जितने भी छात्र और छात्रनेता चिन्हित हैं, या जिनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज है उन पर भी कार्रवाई होगी। इस बीच कॉलेज प्रशासन ने डीएम को सभी असामाजिक तत्वों की सूची सौंप दी है।

डीएम शाम की पाली में काॅलेज पहुंचे और उन्होंने कई परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्राचार्य से कहा कि कैंपस का माहौल बेहतर करें। कोई भी समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं।

उन्होंने छात्राओं से भी संवाद किया। पूछा, कोई तंग तो नहीं करता। डीएम ने प्राचार्य से कहा कि वे शिक्षकों के जरिये छात्राओं से यह पूछें कि उन्हें रास्ते में कोई तंग तो नहीं करता। अगर किसी छात्रा को कॉलेज आने में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो, तो सूचित करें। सख्त कार्रवाई होगी।

इसके अलावा डीएम ने सफाई-पेयजल, बिजली की स्थिति भी जानी। साथ काॅलेज परिसर में साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण पर ध्यान देने को कहा। कहा कि स्टाफ कम है तो बोर्ड में प्रस्ताव रखें। इंटरव्यू के जरिये तैनाती की जाएगी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago