डीएम ने रहपुरा जागीर में लगायी चैपाल, लेखपाल निलम्बित

बरेली। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्राम रहपुरा जागीर में चैपाल लगाकर वहाॅ की हकीकत जानी। जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श गांव के लिये अभी और बहुत कुछ करना है। योजना बनाकर आवश्यक कार्यो को पूर्ण किया जायेगा। प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार दिखने लगा हैं। जो अधिकारी, कर्मचारी गड़बड़ करेगें उन्हे हर हाल में दण्डित किया जायेगा।

उन्होने ग्राम स्तरीय कर्मचारी को ग्रामीणों के सामने बुलाकर उनके कार्य करने की जानकारी ली जिसमें लेखपाल के अवैध धन की उगाही में लिप्त रहने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही लेखपाल को निलम्बित करने के निर्देश दिये। लोगों ने राशन कोटंेदार द्वारा राशन वितरण करने, एएनएम द्वारा गाॅव में आने व टीकाकरण करने, प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के आने व पढ़ाने, सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य को ठीक बताया जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

आंगनबाडी़ केन्द्रों पर समुचित पुष्टाहार वितरण, कार्यकत्री के ठीक से कार्य करने की पूछताछ पर लोगों की चुप्पी देख डी.एम. ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को गाॅव में संचालित तीनों आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर पुष्टाहार वितरण की जाॅच कर रिपोर्ट माॅगी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी पुष्टाहार का दुरूपयोग पाया जाता है तो कार्यकत्री बर्खास्त व अन्य के विरूद्ध कार्यवाही तथा पुष्टाहार को अवैध रूप से लेने वाले व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा। गेहूॅ खरीद में किसान का एक पैसा भी हेराफेरी की या किसान को परेशान किया गया तो केन्द्र प्रभारी जेल जायेगा।

सरकारी जमीनों पर कब्जे एक हफ्ते में हटाने के निर्देश दिए। फर्जी पट्टों की शिकायत पर उनकी जाॅच एसडीएम को देते हुए निर्देशित किया कि फर्जी पाये जाने पर उन्हें निरस्त करें और ऐसा कृत्य करने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये। प्राइमरी शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए इस आदर्श गाॅव के प्राइमरी स्कूल को इंगलिश मीडियम बनाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। कान्वेंट से बेहतर हो यह स्कूल।

प्लास्टिक प्रकृति का दुश्मन है इसका उपयोग बन्द करें और पालिथीन विहीन आदर्श गाॅव बनायें। गाॅव में शौचालय निर्माण का पैसा लाभार्थी के खाते में नहीं भेजने पर एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगायी और एक सप्ताह में सभी चयनित 325 लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मी या दलाल पैसा माॅगता है तो शिकायत करें वह जेल जायेगा। जिलाधिकारी ने गाॅव में विकास कार्यो की निगरानी के लिए गाॅव के ही लोगांे की पांच सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए जो कार्यो की गुणवत्ता, स्कूल की पढ़ाई, सफाई, पुष्टाहार वितरण आदि पर निगाह रखेगी और कोई गड़बड़ी होने पर तुरन्त एसडीएम, मुख्स विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को सूचित करेगी।

चैपाल में विधायक डीसी वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नौ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। विधायक द्वारा यह बताने पर कि गाॅव में अधिकांश जमीन ऊसर है इस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को हर किसान के खेत की मिट्टी की जाॅच कराकर उसका हेल्थ कार्ड बनवाने, वैज्ञानिको को मौके पर ले जाकर मिट्टी की जाॅच कराने,ऊसर सुधार कार्यक्रम लागू कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago