अरिल नदी को संजीवनी देने पहुंचे डीएम, 3 दर्जन गांवों के किसानो को मिलेगा लाभ

आंवला (बरेली)। आंवला से होकर गुजरने वाली विलुप्त हो चुकी अरिल नदी को संजीवनी देकर पुनर्जीवित करने की मुहिम तेज हो गयी है। इसके तहत शनिवार को जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह आंवला के लोहारी में आरिल नदी पर पहुंचे। उन्होंने यहां मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्य का स्वयं फावड़ा लेकर शुभारम्भ किया। इस दौरान सीडीओ सत्येन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी ममता मालवीय भी मौजूद रहीं। बता दें कि अरिल नदी का जीर्णोद्धार क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किया जा रहा है।

136 किलोमीटर में फैली है अरिल

करीब 136 किमी के बीच वहने वाली अरिल नदी के पुनर्जीवित हो जाने से आसपास के विधानसभा क्षेत्र के करीब 3 दर्जन गांवों के किसानो को इसका लाभ मिलेगा। अरिल नदी की अविरल धारा से किसानों की फसल की सिंचाई हो सकेगी। क्षेत्र के किसानों के पास सिंचाई के साधन के रूप में मात्र सरकारी अथवा निजी नलकूप ही है ऐसे में इस नदी के सदानीरा रहने से क्षेत्र के किसानों का काफी लाभ होगा।

तीन जिलों के बीच से होकर गुजरती है नदी

बताया जाता है कि करीब 15 सालो पहले अरिल नदी में भरपूर जल था। बाद मेंं यह सूखती चली गयी तथा इसकी भूमि पर अवैध कब्जे भी हो गए। इस ओर अन्य सरकारों ने भी ध्यान नहीं दिया। रामपुर जिले से निकलने वाली यह नदी आंवला के ब्लाक रामनगर, आलमपुर जाफराबाद व मझगवां से होते हुए दातागंज के क्षेत्र तक जाती है। मनरेगा के तहत इसकी खुदाई कर जीणोद्धार किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र की पैमाइश कराई जा रही है।

हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने बताया कि अरिल नदी के क्षेत्र की पैमाइस की जा रही है, इस क्षेत्र मेंं आने वाले अवैध कब्जों को भी तुरंत हटाया जाएगा ताकि नदी की अविरल धारा को कोई बाधित न कर सके।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago