बरेली। शासन के पांच दिन बाजार खोलने के आदेश पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मंगलवार को नया रोस्टर जारी कर दिया। नये रोस्टर के अनुसार अब दुकानें दिनवार के हिसाब से नहीं बल्कि तिथि व दिशा के आधार पर खोली जाएंगी। अभी तक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को पश्चिम व उत्तर दिशा वाली दुकानें और सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को दक्षिण व पूरब दिशा वाली दुकानें खोलने की अनुमति थी।
नया रोस्टर बुधवार से लागू हो जाएगा यानि वुधवार से दुकानें नए रोस्टर के अनुसार खोली जाएंगी। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि नए रोस्टर के अनुसार ही व्यापारी दुकानें खोलें, नये रोस्टर का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार मंगलवार को बाजार का नया रोस्टर जारी करने से पूर्व अपने कैम्प कार्यालय से वेबिनार के जरिये शहर के व्यापारियों से अनेक बिंदुओं पर बात कर उनकी राय जानी। इस दौरान डीएम ने व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा की। इसके बाद नया रोस्टर जारी किया। इसके अनुसार अब दुकानें/ प्रतिष्ठान, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाएंगे। आवश्यक सेवाओं में शामिल व्यापारिक प्रतिष्ठान रोज खुलेंगे। उन पर कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है।