बरेली। लॉकडाउन के समय में कालाबाजारी रोकने के लिए बरेली के डीएम नितीश कुमार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने होम डिलीवरी में लगे व्यापारियों एवं संस्थाओं को किराना, सब्जी और अन्य वस्तुओं की होम डिलीवरी निर्धारित दरों पर ही करने के स्पष्ट आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद्यान्न, फल सब्जी आदि की कोई समस्या नहीं हैं। दुकानें खुल रही हैं।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में जनसहयोग बहुत जरूरी है। कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से सड़क पर न निकले। अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। जब निकलें तो मास्क लगा लें या रुमाल-कपड़े से मुंह को ढक जरूर लें। साथ ही कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम बरेली नितीश कुमार ने आज अपने कैम्प कार्यालय में फूड डिलीवरी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि डिलिवरी ब्वाय अपनी कम्पनी की यूनीफार्म पहन कर ही डिलिवरी का कार्य करें। साथ ही निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री पहुंचायें। घर पर खाना पहुंचाने वाली संस्थाओं द्वारा होम डिलीवरी लॉकडाउन में भी अनुमन्य रहेगी। होम डिलीवरी ब्वाय द्वारा घर पर खाना पहुंचाने वाले कार्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि जो निर्धारित रेट हो वही रेट लिये जायें। फास्ट फूड होम डिलीवरी ब्वाय डिलिवरी के कार्य के दौरान अपनी कम्पनी का पहचान पत्र साथ में अवश्य रखें।

उन्होंने कहा कि किराना सब्जी फल आदि के दुकानकार यदि स्वयं डोर-टू-डोर डिलेवरी करना चाहते हैं, तो वे भी डोर-टू-डोर डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन निर्धारित दरों पर ही करनी होगी।

By vandna

error: Content is protected !!