शहीदों के परिजनों के काम सरकारी कार्यालयों में न रहें लंबित, यही सच्ची श्रद्धांजलि
बरेली@BareillyLive.बरेली में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तो रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी अनुराग आर्य ने तिरंगा फहराया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान हुआ।
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के बाद डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का कोई भी काम किसी सरकारी कार्यालय में लंबित न रहे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि अगर किसी घर, दुकान में लगा तिरंगा फटा, टेढ़ा, गंदा मटमैला या झुक गया हो तो उसका वीडियो न बनायें बल्कि सम्बंधित को इस बारे में बताएं। राष्ट्रीयध्वज का सम्मान करना हम सबकी की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुरानी जेल स्थित शहीद-ए-वतन खान बहादुर खान शहीद स्थल भी गए और खान बहादुर खान की मजार पर चादरपोशी की। कलेक्ट्रेट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूबेदार खान के परिजनों महरून निशा, सलीम खां, इशहाक खां, नवाब खान बहादुर खान के परिजन नवाब लियाकत अली खान, प्रताप चन्द आजाद की पुत्रवधु किरन आजाद, अब्दुल रउफ के परिजन असद महमूद, नरेन्द्र नारायण जौहरी के परिजन विमल कुमार जौहरी, कृष्ण मुरारी असद के परिजन उर्मिला असद, राम विलास उर्फ बाबा रामप्रिय दास के परिजन शालिनी मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, झम्मन लाल के परिजन अजय भारत, मौलाना अब्दुल रउफ खां के परिजन असद अहमद, रौशन मसीह चरन के परिजन डॉ. जॉनसन चरन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
Civil Defense के सिविल लाइन प्रभाग ने निकाली तिरंगा रैली
इसके अतिरिक्त Civil Defense के सिविल लाइन प्रभाग ने कलेक्ट्रेट से मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली। रैली को एडीएम सिटी के साथ सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार और प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में निकाली गयी यह रैली पटेल चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
रैली की रवानगी से पूर्व डीसी नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने कहा कि आज का दिन आजादी को महसूस करने और उसके महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है। एडीसी पंकज कुदेशिया ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना सर्वोच्च बलिदान यानि प्राणोत्सर्ग किया। स्वतंत्रता दिवस समारोहों के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी में आजादी के गौरव तथा जिम्मेदारी के भाव को जगाया जाता है।
रैली में सबसे आगे के वाहन पर डिप्टी मो. उस्मान नियाज के साथ प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव हाथ में बड़ा सा राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे। उनके साथ डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, पीछे मोटर साइकिलों पर तिरंगा लहराते हुए सिविल लाइन डिवीजन के वार्डन्स ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्देमातरम’ का जयघोष करते हुए चल रहे थे। रैली पटेल चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
यहां वार्डन्स को सम्बोधित करते हुए डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा और बुजुर्ग अनुभव की खान होते हैं। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में जुटने की अपील की। प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इनका रहा विशेष सहयोग
मोहम्मद उस्मान नियाज, फीरोज हैदर, जफर इकबाल बेग, नगर निगम पार्षद पुष्पेन्द्र माहेश्वरी, आलोक शंखधर, विशाल गुप्ता और विशाल शर्मा।
ये रहे शामिल
मोहम्मद उस्मान नियाज, अनिल शर्मा, फिरोज हैदर, जफर इकबाल बेग, आलोक शंखधार, विशाल गुप्ता, सुनील यादव, असद ज़ैदी, प्रवेश शंकर दीक्षित, विशाल रस्तोगी, सत्यपाल सिंह, अतीक अहमद, सय्यद मुजाहिद अली, वकील अहमद, संजय शर्माए सौरभ दिवाकर, प्रवीण शुक्ला, नीरज कुमार, विवेक कुमार, हर्षित रस्तोगी, यशवंत, अंकित चंद्र, नाजिम हुसैन, वाहिद अली, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, भानु प्रताप सिंह, आदित्य रस्तोगी, विशाल शर्मा, सूर्य प्रकाश, ओम प्रकाश, सुशील कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।