up election 2017
प्रतीकात्मक ग्राफिक

बरेली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपेक्षा की कि वह अवश्य मतदान करें। वोटर स्वयं एवं अपने परिवार के साथ वोट डालने हेतु वाहन से मतदान केन्द्र तक जा सकेंगे। वाहन 200 मीटर के बाहर खडा करना होगा। वोटर अपना एपिक (मतदाता पहचान पत्र) लेकर जायें यदि एपिक धुंधला खराब या अस्पष्ट है तो साथ मंे निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किये गये विकल्प 13 पहचान पत्रों में से कोई भी पहचान पत्र को साथ लेकर जायें।

जिलाधिकारी ने कहा है कि मतदाता वोट डालने के दौरान बूथ पर लगायी गई अमिट स्याही न छुड़ायंे। प्रत्येक बूथ पर सबसे पहला मतदान करने वाले मतदाता को जागरुक मतदाता के रुप में सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सहायता बूथ भी रहेगा जो मतदाताओं को हेल्प करेगा। यदि किसी वोटर को कोई समस्या हो तो हेल्प लाइन नम्बर 18001803690 पर फोन कर सकते है।

सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान के दिन प्रत्याशी को तीन वाहन की अनुमति रहती है। एक वाहन में अधिकतम 5 व्यक्ति तक चल सकेंगे। पोलिंग सेण्टर के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बस्ता नहीं होगा। कोई वाहन नहीं जा सकेगा। प्रत्याशी, एजेन्ट व समर्थक केवल वोट डालने हेतु बूथ में जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कडाई के साथ कहा कि मतदान में बाधा डालने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि एन0एस0ए0 भी लगायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर पहुॅच गई हैं।

error: Content is protected !!