बरेली, 7 अप्रैल। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में मनरेगा श्रमिकों को साईकिल वितरण हेतु ब्लाक स्तर पर बायोमैट्रिक कैम्पों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक श्रम विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि भरे हुए फार्म आज तक उनके कार्यालय में रखे कोई लेने वाला तक नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की खिंचाई करते हुए कहा कि कम से कम एक मनरेगा मजदूर को ही साइकिल दे दो। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेेािसयों के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की और वित्तीय वर्ष के समस्त निर्माण कार्यो जैसे-आंगनबाडी केन्द्र, स्कूल , स्वास्थ्य उपकेन्द्र, माॅडल स्कूल, छात्रावास, किशोर कारावास में कांफेंसिंग कक्ष आदि को यथा शीघ्र हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एक्सीएन हाइडिल को निर्देश दिए कि बीपीएल सूची में जिन परिवारों के नाम है उन परिवारो को कैम्प लगाकर विद्युत कनेक्षन दिए जायें। जिलाधिकारी ने लोहिया ग्रामों में षौचालय निर्माण, आॅगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, इन्दिरा आवास, तालाबो के पटटो का आवंटन, पेंशन वितरण आदि की समीक्षा की। जिसमे पेंशन वितरण में ज्ञात हुआ कि दिक्कत आ रही है इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ऐसा दस डिजीट के एकाउन्ट नम्बर में गड़बड़ी के कारण हो रहा है और इसे सही करने के लिए 16 से 31 अप्रैल तक कैम्प लगाए जायंेगें। राजस्व कार्यों की समीक्षा में उन्होंने विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि लगभग सभी विभागों द्वारा 80 से 90 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उक्त बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने डी.एफ.ओ. धर्म ंिसंह व अन्य उपस्थित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण की भी समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देश दिए कि स्थल चयन और गड़़ढा खोदने के काम में तेजी लायी जाये और 15 अप्रैल तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने ब्लाकवार व विभागवार वृक्षारोपण के कार्य की समीक्षा की और एसडीएम को भी मौके पर जाकर कार्य की गति व स्थिति देखने के निर्देष दिएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि. मनोज कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रषासन श्री अरूण कुमार उप जिलाधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।