व्यवस्थित ढंग से लगवायें दुकानें, लोगों को आवागमन में ना हो असुविधा
बरेली @BareillyLive. बरेली में उर्स-ए-आला हजरत की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों व धर्मगुरुओं से कहा कि आगामी 10, 11 व 12 सितम्बर तक उर्स-ए-आला हजरत मनाया जायेगा। उर्स से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही उर्स-ए-आला हजरत को शांतिपूर्वक मनाया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली जनपद अमन तथा चैन के लिए जाना जाता है। नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि उर्स-ए-आला हजरत के दृष्टिगत साफ-सफाई, सड़क, पेयजल, बेरिकेटिंग, पार्किंग तथा विद्युत की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें और कोई नई परम्परा नहीं डाली जाये। साथ ही किसी अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। कोई भी भ्रामक पोस्ट मैसेज, सोशल मीडिया में न डालें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था और वालन्टियर द्वारा विभिन्न स्थानों पर जायरीनों को यातायात व्यवस्था में सहयोग के निर्देश भी दिये। उर्स क्षेत्र में जो दुकानें लगेगी उन्हें व्यवस्थित ढंग से लगवाया जाए उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवागमन में असुविधा ना होने पाए।
बैठक में आला हजरत उर्स कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुझाये गये और बिन्दुओं पर अमल करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उर्स-ए- आला हजरत के पर्व पर पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगायी जायेगी। सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। साथ ही अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनायी जाएंगी, जिससे उर्स भली प्रकार सम्पन्न हो।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष पांडे, समस्त थानाध्यक्ष एवं आला हजरत उर्स कमेटी के सदस्य, धर्मगुरुओं सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।