Bareilly News

किसानों से बोले डीएम- रासायनिक खाद से बंजर हो रही धरती, करें प्राकृतिक खेती

बरेली, BareillyLive : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने रासायनिक खादों के उपयोग से हो रहे दुष्प्रभावों पर चिन्ता जतायी है। डीएम का कहना है कि इससे भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है। लगातार रासायनिक खादों के प्रयोग से धरती के बंजर होने का खतरा रहता है। डीएम श्री द्विवेदी यहां विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कृषकों से रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कम लागत से प्राकृतिक खेती अपनाने पर विशेष जोर देते हुए रसायनिक उर्वरक/कृषि रक्षा रसायन के स्थान पर गाय के गौमूत्र से बनने वाले उत्पादो का प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही रसायन रहित फसलों की खेती की वकालत की। , जिससे कृषक रसायन रहित कृषि उत्पादों की अधिक मूल्य पर बिक्री कर अपनी आय बढ़ा सकें।

अपने फोन में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें दिशा एप

उन्होंने कृषकों से कहा कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए अपने फोन में दिशा एप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें। उन्होंने किसान दिवस में फसल अवशेष प्रबन्धन के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी दी। बताया कि पराली उपयोग हेतु जनपद में बायो गैस प्लांट ग्राम रजउ परसपुर, विकासखण्ड फरीदपुर, तहसील फरीदपुर में संचालित है। सभी कृषकगण अपनी फसल के अवशेष बायो गैस प्लांट पर विक्रय कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवारा पशुओं को पशु आश्रय ग्रह में सुरक्षित किये जाने के निर्देश भी दिये।

31 जुलाई तक फसल बीमा कराने की अपील

उप कृषि निदेशक दीदार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा वर्ष-2023 में खरीफ एवं रबी की कार्य योजना प्राप्त हुई हैं, जिसमें जनपद बरेली हेतु फसल बीमा कम्पनी इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को नामित किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसम स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कृषकों के द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु 31 जुलाई, 2023 तक फसल बीमा कराने की अपील की।

वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 आर0एल0 सागर ने कहा कि इस समय धान की रोपाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, धान की फसल के साथ ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग एवं तिल की बुवाई का भी यह उचित समय है। इस समय वर्षा की नमी का लाभ कृषक फसल बुवाई में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण प्रबंधन हेतु जानकारी भी कृषको को दी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 रंजीत सिंह ने कृषकों को वर्षा में जल संरक्षण, खेतों की मेड़बन्दी के साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता की जानकारी उपलब्ध करायी। डॉ0 सिंह ने वर्षा में बोयी जाने वाली सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी दी। जिसमें मिर्च, बैंगन, शिमला मिर्च आदि की पौध पॉली हाउस के माध्यम तैयार स्वस्थ पौध के रोपाई करने की जानकारी दी। आयोजित किसान दिवस में उपस्थित सुश्री नूपुर दत्ता ने कृषकों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विभिन्न प्रकार की फसलों, पौधों एवं फलदार वृक्षों में इन जैविक उत्पादों के प्रयोग से कम लागत में अधिक जैविक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

कृषकों ने रखी अपनी समस्या

किसान दिवस में कृषकों द्वारा अपनी सुझाव एवं समस्याऐं रखी गयीं। कृषक बलविन्दर सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि सहकारी समितियों से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कृषक राकेश गंगवार तहसील बहेड़ी के द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत फलदार वृक्ष उपलब्ध कराने की मॉग की गयी। भारतीय किसान यूनियन के राकेश कुमार के द्वारा ग्रामों में आवारा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित किये जाने की मॉग की गयी। 

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक कृषि दीदार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, आईवीआरआई के कृषि वैज्ञानिक, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago