Bareilly News

बरेली : DM ने देखा पीलिया नदी के पुनरुद्धार का कार्य, कहा-ग्रामीणों को मिलेगा भरपूर लाभ-Video

BareillyLive, आंवला। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शनिवार को आंवला क्षेत्र में पीलिया नदी के पुनरुद्धार के कार्य को देखा। डीएम ने आंवला विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे श्रमदान की सराहना की। जिलाधिकारी ने थीम पार्क और रामनगर स्थित जैन मंदिर के समीप बने कोरण्टाइन सेन्टर का भी निरीक्षण किया।

शनिवार सुबह जिलाधिकारी नितीश कुमार अपने अमले के साथ तहसील क्षेत्र के ग्राम गुरगांवा पहुंचे। यहां पूर्व सिंचाईमंत्री एवं आंवला विधायक धर्मपाल सिंह की अगुवाई में श्रमदान कर पुनर्जीवित की जा रही पीलिया नदी पर किये जा रहे कार्य को देखा। यहां डीएम ने विधायक और ग्रामीणों का उत्साह देखकर कार्य की सराहना की।

जल संरक्षण होगा और क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा : डीएम

पत्रकारों से बात करते हुए डीएम ने कहा कि यह जनसमाज का कार्य है। इसके बेहतर रिजल्ट आयेंगे। जिन किसानों ने यहां जमीन दबा रखी थी वह स्वयं अपने कब्जे छोड़ रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र में जल संरक्षण होगा और वाटर लेबल बढ़ेगा, साथ ही पशु पक्षियों और आसपास के ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

बताया कि 600 हेक्टेयर जमीन को फायदा होगा। नदी का पुनरुद्धार से सभी को लाभ मिलेगा। बताया कि इसे जनसहभागिता के साथ ही कुछ पार्ट को प्रशासन ने भी लिया है। सिंचाई विभाग की टीम लगायी है। साथ ही कुछ कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कोई डुप्लीकेसी न हो इसके लिए जनसहभागिता एवं मनरेगा के कामों को पूरी तरह अलग-अलग रखा गया है।

डीएम ने कहा कि जनसहभागिता पूरी हो जाने के बाद देखेंगे कि और क्या आवश्यकता है। उसके अनुसार सर्वे आदि कराकर जो आवश्यक होगा किया जाएगा। साथ ही नदी के ढाल को लेकर भी सिंचाई विभाग की विशेषज्ञ टीम इस नदी को पुनर्जीवित करने के काम में लगी हुई है। नदी का स्लोप सही होने पर अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगे।

जिलाधिकारी ने थीम पार्क और रामनगर स्थित जैन मंदिर के समीप बने कॉरेण्टाइन सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उनके साथ एसएसपी शैलेष पाण्डेय, सीओ रामप्रकाश, एसडीएम केके सिंह भी मौजूद रहे।

मिशन में होंगे कामयाब : धर्मपाल

इस अवसर पर विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब इस कार्य की उन्होंने शुरूआत की तो यह कार्य काफी कठिन लग रहा था। किन्तु जिस प्रकार से जनसहयोग मिल रहा है अब यह सरल लगने लगा है। अतिशीघ्र हम अपने मिशन में कामयाब होंगे। धर्मपाल सिंह ने बताया कि वह अगले 10 दिनों तक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्रवास करके इसी प्रकार श्रमदान करते रहेंगे।

आज यहां श्रमदान करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। साथ ही आस-पास के ग्रामीण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आ रहे हैं। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, यशवंत सिंह, ब्लॉकप्रमुख श्रीपाल लोधी आदि मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago