BareillyLive: जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि ब्लाक प्रमुख द्वारा दिये गये शेष प्रस्तावों को अगले बजट आने के पश्चात पूर्ण किया जाए। साथ ही जो वाटर शेड बनाए जाएं, उनका सर्वेक्षण अवश्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला एवं भूमि संरक्षण समिति द्वारा महात्मा गॉधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजना के अंतर्गत 874 हेक्टेयर के लिए मेड़बंदी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में 892 हेक्टेयर के लिए मेड़बंदी एवं समतलीकरण के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक कृषि दीदार सिंह, उप निदेशक कृषि धीरेंद्र सिंह चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद यादव, डी0सी0 मनरेगा गंगाराम, समस्त ब्लाक प्रमुख सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।