सिविल डिफेन्स की कुंवरपुर पोस्ट ने मौर्य चौक में लोगों को दिया प्रशिक्षण, किया जागरूक
बरेली@BareillyLive. यदि घर के सिलेण्डर में किसी भी कारण से आग लग जाये तो घबरायें नहीं। जरा सी सावधानी आपको एक बड़े हादसे से बचा सकती है। यह बात आज कुंवरपुर मौर्य चौक में लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों ने कही। अग्निसुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रशिक्षण का आयोजन नागरिक सुरक्षा कोर की सिविल लाइन डिवीजन की कुंवरपुर पोस्ट ने किया था।
स्टाफ अफसर टू डिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर ने लोगों को आग के प्रकार बताये। स्टाफ अफसर फायर रवि पाण्डेय ‘मोनू’ ने बताया कि आग लगने और फैलने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं, ईंधन, ऑक्सीजन और निश्चित तापमान। इनमें से किसी एक की कमी करके आग फैलने से रोका जा सकता है।
इसके बाद स्टाफ अफसर फायर जफर इकबाल बेग ने सिलेण्डर में लगी आग को उंगली से ईंधन की सप्लाई रोककर बुझाने का प्रदर्शन किया। दूसरा प्रदर्शन सिलेण्डर से निकल रही आग को प्लास्टिक की बाल्टी को उस पर उल्टा ढककर रोककर दिखाया गया।
पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग का खतरा रहता है। इसी के मद्देनजर शासन की मंशानुरूप एवं विभागीय उपनियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक एवं प्रशिक्षित कर रहे हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
आयोजन में विशेष सहयोग कुंवरपुर निवासी अमरीश कठेरिया, शिशुपाल कठेरिया, सेक्टर वार्डन प्रीति सक्सेना का रहा। अंत में पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कुंवरपुर के डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय शर्मा, पोस्ट वार्डन कटघर असद जैदी, सुभाषनगर के सेक्टर वार्डन नीरज कुमार, शेखर मौर्य, आदेश सैनी, सूरज, अनुपम सक्सेना, पंकज गुप्ता, जानकी प्रसाद, प्रेमपाल मौर्य, सौभाग्य, पूनम, रीना, रेखा और हरप्यारी समेत अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।