Doctor of Bareilly, jammu kashmir bill ,article 370 35a,bareilly news,bareillylive,

बरेली। जम्मू – कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और धारा 370 हटाने संबंधी संकल्प राज्यसभा में पेश होने से समूचे देश भर में एक नया उत्साह व्याप्त हो गया। बरेली में भी डॉक्टर ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि आज महसूस हो रहा है कि कश्मीर हमारा है और हम कश्मीर के ।
आइए जानते हैं क्या बोले बरेली के प्रमुख डॉक्टर

शुक्रिया मोदी जी! आप ऐसे ही दुनिया मे सबसे तेज लोकप्रिय नेता नही बने हैं। उसके पीछे दृढ़ निश्चय, अद्भुत संकल्प शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता और अमित शाह जी के रूप में एक भरोसेमंद साथी है। जो हर संकल्प को सफलता में बदलने का दम रखता है। आप मेरे रोल मॉडल हैं। मैं समस्त युवाओं का आवाहन करता हूँ कि स्वयं को MODIfy करें।मैं तो आज भाव विव्हल हूँ। भावातिरेक में आंखों में खुशी के आंसू भी हैं।डॉ.प्रमेन्द्र माहेश्वरी , सदस्य,उ.प्र.चिकित्सा आयोग

श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के लाखों जवानों ने देश की एकता अखंडता के लिए जो आहुति दी थी उसके सुफल के रूप में आज आज़ादी के 70 साल बाद ये शुभ घड़ी आयी है। पूरे देश मे नई उम्मीद और खुशी का माहौल है। उम्मीद है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर घाटी से अलगाववाद समाप्त होगा। सभी देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर स्वर्णिम भारत का निर्माण करेंगे।डॉ. सत्येन्द्र सिंह, अध्यक्ष आईएमए, बरेली

यह बहुत ही अच्छा व साहसिक कदम है। देश की संप्रभुता बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी था। मोदी जी ने जो वादा किया था देश हित में वो निभाया। अब एक देश एक कानून। जय हिन्द। डॉ. विनोद पागरानी, महासचिव आईएमए, बरेली

एक देश एक विधान, एक निशान। अब हुआ कश्मीर से कन्याकुमारी एक। धन्यवाद मोदी जी, शाह जी। आज अनुभव हुआ कि कश्मीर हमारा है। अब देश के अन्य राज्यों के लोग ज़मीन ख़रीद सकेंगे। हर भारतीय को होगा वहां नौकरी या रोजगार करने का हक। वन्देमातरम। डॉ. विमल भारद्वाज, डायरेक्टर, मेडिसिटी अस्पताल

यह बहुत ही अच्छा व साहसिक कदम है। बहुत जरूरी था। मोदी जी ने जो वादा किया था देश हित में वो निभाया। अब एक देश एक कानून। जय हिन्द।डॉ. अमित तरफदार , वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, बरेली

By vandna

error: Content is protected !!