बरेली। हरुनगला स्थित कंथोर गांव के अग्निपीड़ितों की मदद के लिए शहर के कुछ डाॅक्टर्स आगे आये। इन्होंने मिलकर शुक्रवार को पीड़ितों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के साथ ही तिरपाल और चटाई आदि वितरित कीं। सामान वितरण करते हुए इन्होंने पीड़ित मजदूरों के परिवारों को हर संभव का सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से मांग की कि इन परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रयास करें जिससे इनका जीवन पटरी पर आ सके।
बता दें कि तीन दिन पूर्व कंथोर के 36 मजदूर परिवारों की झोपड़ियों को आग से राख में बदल दिया था। इस हादसे में इन परिवारों के पास कुछ नहीं बचा। इसमें 12 बकरियां और एक वृद्धा की भी जलकर मौत हो गयी थी। इन्हीं की मदद को शहर के लोग आगे आ रहे हैं।
इस पुनीत कार्य में मेडिसिटी के निदेशक डाॅ. विमल भारद्वाज, डाॅ. बृजेश यादव, डाॅ. रुचिन अग्रवाल, संजय शुक्ला, डा. विवेक मिश्रा, डा. विपुल कुमार और डा. रजनीश के साथ अमित पाल, संदीप चैहान, विशाल जौहरी का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा अमर शर्मा, विवेक द्विवेदी, विनीत शर्मा, ऋषभ गौर, प्रभाकर श्रीवास्तव, राजेश झा, प्रत्युष भारद्वाज, सुधीर शर्मा, मयंक शंखधार, पुनीत अरोरा, दीपक यादव, पुनीत आहूजा, सचिन पाठक, अमित सक्सेना, महेश पाल और उमेश सिंह ने भी सहयोग किया और सामान वितरण कराया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…