अग्निपीड़ितों की मदद को आगे आये शहर के डाॅक्टर्स, बांटा दैनिक जरूरतों का सामान


बरेली।
हरुनगला स्थित कंथोर गांव के अग्निपीड़ितों की मदद के लिए शहर के कुछ डाॅक्टर्स आगे आये। इन्होंने मिलकर शुक्रवार को पीड़ितों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के साथ ही तिरपाल और चटाई आदि वितरित कीं। सामान वितरण करते हुए इन्होंने पीड़ित मजदूरों के परिवारों को हर संभव का सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से मांग की कि इन परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रयास करें जिससे इनका जीवन पटरी पर आ सके।

बता दें कि तीन दिन पूर्व कंथोर के 36 मजदूर परिवारों की झोपड़ियों को आग से राख में बदल दिया था। इस हादसे में इन परिवारों के पास कुछ नहीं बचा। इसमें 12 बकरियां और एक वृद्धा की भी जलकर मौत हो गयी थी। इन्हीं की मदद को शहर के लोग आगे आ रहे हैं।

ये डाॅक्टर्स अपनी टीम और भारत माता समूह के लोगों के साथ शाम करीब 5 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। ये अपनी कारों में तिरपाल, चटाई, बाल्टी, मग, आटा, चावल, तेल, साबुन, मंजन, बिस्कुट आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेकर गये थे। वहां पहंुचकर इनके 36 सेट तैयार किये गये और उन्हें पीड़ितों को वितरित किया गया। इसके अलावा कुछ पुराने कपड़े और बर्तन आदि भी लोगों को दिये गये। सामान वितरण के बाद इन लोगों ने पीड़ितों को तैयार भोजन के पैकेट भी दिये और वहीं भोजन कराया।

इस पुनीत कार्य में मेडिसिटी के निदेशक डाॅ. विमल भारद्वाज, डाॅ. बृजेश यादव, डाॅ. रुचिन अग्रवाल, संजय शुक्ला, डा. विवेक मिश्रा, डा. विपुल कुमार और डा. रजनीश के साथ अमित पाल, संदीप चैहान, विशाल जौहरी का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा अमर शर्मा, विवेक द्विवेदी, विनीत शर्मा, ऋषभ गौर, प्रभाकर श्रीवास्तव, राजेश झा, प्रत्युष भारद्वाज, सुधीर शर्मा, मयंक शंखधार, पुनीत अरोरा, दीपक यादव, पुनीत आहूजा, सचिन पाठक, अमित सक्सेना, महेश पाल और उमेश सिंह ने भी सहयोग किया और सामान वितरण कराया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago