Annual function of IMA Bareillyबरेली। आईएमए ने एक संगीतभरी शाम सजाकर बॉलीवुड की चांदनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार की इस शाम को शहर के डॉक्टर्स मंझे हुए कलाकारों के रूप में दिखायी दिये। उन्होनें गीतों के ओरिजनल संगीत पर शानदार ताल मिलते हुए गाने गाए और नृत्य भी किया। IMA (भारतीय चिकित्सा संघ) का वार्षिक समारोह रविवार रात आइएमए भवन में धूमधाम से मनाया गया। मशहूर सिने अदाकारा श्रीदेवी को समर्पित में डॉक्टरों व उनके परिवार के सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया।

आगरा से आए उप्र आइएमए अध्यक्ष डा. सुधीर घाकरे, सचिव डा. राजेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल, पूर्व सचिव डा. संजय जैन ने की। पूर्व अध्यक्ष डा. रवि मेहरा ने सभी का शाम को स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुआ गीत-संगीत और डांस का दौर।

Tribute to chandni sri Devi by IMA Bareillyइसमें चिकित्सकों ने गीत, संगीत और नृत्य नाटिकाओं से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। हमेशा मरीजों के बीच घिरे रहने वाले चिकित्सकों ने एकल तथा समूह नृत्य प्रस्तुत करके समां बांधा। शुरुआत डा. आरपी गुप्ता व डा. मनाली अग्रवाल ने तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो गीत से किया। डा. अनूप आर्य और पूजा आर्य ने फ्यूजन डांस से धमाल मचा दिया।

डा. सौरभ गोयल, डा. नीता गोयल ने नैन लड़ जइये गीत पर बेहतरीन डांस किया। डा. सत्येंद्र सिंह ने हमेशा की तरह गीत सुनाया। डा. सुदीप सरन व डा. भारती सरन ने नृत्य नाटिका चाहत से बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया।

  डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी की चांदनी पर खास प्रस्तुति

डा. रवीश अग्रवाल व साधना अग्रवाल ने बोलया सॉंग पर डांस किया। डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने चांदनी पर खास आइटम किया। इस दौरान सचिव डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. एमएम अग्रवाल, डॉ. लतिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!