IMA का प्रदर्शन : एनएमसी के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉक्टर्स

बरेली। आइएमए के बैनर तले डॉक्टर्स और मेडिकल के विद्यार्थी रविवार को शहर की सड़कों पर पदयात्रा निकालकर एनएमसी यानि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध किया। रैली के बाद केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ज्ञापन सौंपा।

पदयात्रा आइएमए भवन से पटेल चौक तक निकाली गयी। आइएमए अध्यक्ष डॉ.प्रमेंद्र महेश्वरी के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली में चिकित्सकों का कहना था कि नेशनल मेडिकल कमीशन के तहत लाया जा रहा केंद्र सरकार का ये बिल निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए है। नेशनल मेडिकल कमीशन मेडिकल शिक्षा को कारपोरेट ग्रुप्स के हाथों में सौंपने का प्रयास है।

मंत्री को बताईं एनएमसी की खामियां

ज्ञापन में एनएमसी की खामियों को बखूबी गिनाया गया है।

1-ब्रिज कोर्स के अनुसार किसी भी स्ट्रीम के स्नातक छह महीने के ही प्रशिक्षण के बाद एलोपैथिक अभ्यास शुरू कर सकते हैं। यह लोगों की जान से खिलवाड़ साबित होगा।

2-अपनी मनमानी फीस तयकर निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध सीटों को कोटा बढ़ाने की जगह यह सरकारी कोटों में उपलब्ध सीटों को कम कर देगा। इससे भविष्य में बच्चों की डॉक्टर बनने की महत्वाकांक्षा खत्म हो जाएगी।

3- फिलहाल हर राज्य में एक एलोपैथिक चिकित्सक का प्रतिनिधित्व होता है। एनएमसी में प्रतिनिधित्व एक रोटेशन के आधार पर पांच सदस्यीय राज्यों के लिए प्रतिबंधित है।

4-एग्जिट एग्जाम के रूप में परीक्षा देकर चिकित्सा के लिए योग्य होना आपके बच्चों को मानसिक रूप से कष्ट प्रदान करने वाला है।

5- मेहनत से कमाए गए धन को हथियाने के लिए मनी स्पिनिंग एग्जिट एग्जाम के सेंटर चला रहे हैं।

6- एनएमसी में केवल गैर चिकित्सीय सदस्यों द्वारा ही चिकिस्ता जगत पर राज किया जाएगा।

7- ब्रिज कोर्स के नाम पर नीम-हकीम बनेंगे।

8- एग्जिट एग्जाम के नाम पर चिकित्सा स्नातकों का शोषण होगा।

9- सरकारी कोटे को कम करके और पेड प्राइवेट कोटे को बढ़ाकर गरीब मेधावी से खिलवाड़ होगा।

10- चिकित्सा शिक्षा गैर चिकित्सीय लोगों के हाथों में चली जाएगी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago