बरेली लाइव। मानव सेवा क्लब ने आज दिव्यांग साहित्यकार स्व.सुधीर कुमार चंदन और उनकी पत्नी शीला श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में संस्मरण, सम्मान और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम प्रेम नगर सूद धर्मकांटा के पास चंदन वाटिका में हुआ जिसमें तीन जरूरतमंद विकलांग महिलाओं को उनके रोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन दी गईं। यह महिलाएं केंद्र में सिलाई सीख रहीं हैं।
एक स्कूल जाने वाली छात्रा को साईकिल तथा एक को सीलिंग फैन दिया गया। साथ ही समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिये समाजसेविका सुधा सक्सेना को पहला ‘शीला श्रीवास्तव स्मृति सम्मान’ दिया गया जबकि समाज सेवी और सर्वोदय नेता गांधीवादी राजनारायण गुप्ता को समाज में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रथम “सुधीर कुमार चंदन स्मृति समाज सेवा सम्मान” प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.एन. एल.शर्मा, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम व ए.पी.गुप्ता रहे। अंत में सबको धन्यवाद क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा व सत्येन्द्र सक्सेना ने दिया। कार्यक्रम में मुकेश सक्सेना, शोभा सक्सेना, प्रीति सक्सेना और इँ. ए. एल.गुप्ता का विशेष योगदान रहा।