BareillyLive: आँवला – रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लीलौर सहसा का बिबाद थमने का नाम नही ले रहा है जिसमे ग्राम पंचायत लीलौर सहसा व रम्पुरा भूड के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आरती देवी की शिकायत जिला अधिकारी से थी जिसकी जांच करने डीपीआरओ आज ग्राम पंचायत लीलौर सहसा पहुंचे जिसमें खामियां मिली। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आरती देवी पर बगैर कार्य कराये ही लाखो रुपए का घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं ब्लाक रामनगर की ग्राम पंचायत दरावनगर की भी जांच की और बताया कि ग्राम पंचायत दरावनगर के ज्ञान सिंह ने यहां के ग्राम प्रधान पर फर्जी तरह से लाखो रुपए घोटाले का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बरेली से की गयी थी जिसकी जांच पड़ताल करने डीपीआरओ गांव दरावनगर भी पहुंचे।

बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

शिकायती पत्र
error: Content is protected !!