BareillyLive : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सुधि फाउंडेशन की ओर से हल्द्वानी के वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (एफटीआई) स्थित सभागार में दो दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बरेली के डॉ अंचल अहेरी को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ अहेरी ने स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया इसके अलावा बरेली से संगीत सुरमणि अवधेश गोस्वामी जी ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी, बरेली के वरिष्ठ कवि रोहित राकेश ने महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन के कुशल संचालन से लोगों का दिल जीत लिया। सुधि फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में दिल्ली से हेमंत गुरुजी महाराज ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने नृत्य एवं गीत के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान उत्तराखंड की प्रख्यात लेखिका डॉ सुषमा जोशी की पुस्तक ‘मेलों का राज्य उत्तराखंड’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ हंसा दत्त भट्ट, निदेशक प्रियंका जोशी, भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड अध्यक्ष शशांक रावत, उत्तराखंड व्यापार मंडल के नवीन चंद्र वर्मा, आईपीएस नितेश्वर आनंद, रूपेंद्र नागर, अमित शर्मा, ज्योत्सना जोशी, वैज्ञानिक डॉक्टर सचिन रस्तोगी, डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय एवं कवि अशोक वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।