Bareilly News

वाल्मीकि धर्म समाज के होली मिलन समारोह में डॉ अरुण कुमार का अभिनन्दन

बरेली: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) बरेली के तत्वावधान में रोटरी भवन सिविल लाइंस में वाल्मीकि समाज का होली मिलन एवं उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मनीष अग्रवाल रहे। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय मंत्री ब्रज क्षेत्र भाजपा उत्तर प्रदेश उमेश कठेरिया रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अरुण सक्सेना एवं मनीष अग्रवाल ने भगवान वाल्मीकि एवं भारत रत्न बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से भावाधस प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरिया एवं प्रदेश महामंत्री उप्र विजय वाल्मीकि ने डॉ अरुण कुमार सक्सेना एवं मनीष अग्रवाल का फूलमाला एवं पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया।

इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा की समस्त सनातन धर्म के पथप्रदर्शक भगवान वाल्मीकि हैं। उन्होंने रामायण महाग्रंथ की रचना कर भगवान राम एवं सनातन संस्कृति से विश्व को परिचित कराया। ठीक इसी प्रकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी संविधान की रचना कर भारतवर्ष को राष्ट्र के रूप में संपूर्ण किया और सबको समान अधिकार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों एवं वाल्मीकि समाज के अतुलनीय सहयोग से न सिर्फ वह विधानसभा पहुंचे बल्कि भाजपा भी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना। मनीष अग्रवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन  किया है जिसके परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी।

उमेश कठेरिया ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड महामारी से जूझ रहा था तो वाल्मीकि समाज ही था जिसने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर एक सैनिक की भांति इस महामारी से लड़ते हुए देश की सुरक्षा की। जहां एक और लोग अपनों का साथ छोड़ चुके थे, वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि समाज ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए देश को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष सुमित कठेरिया ने पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का अभिनंदन किया इस अवसर पर इंस्पेटर विजय वाल्मीकि, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान सुनील दत्त विशाल वाल्मीकि मुकेश वाल्मीकि बाबू सिंहगार्ड राजकुमार नंदू मन्ना नागवंशी राजकुमार समदर्शी आकाश पुष्कर अखिल विराट श्यामसुंदर कठेरिया डालचंद वाल्मीकि आनंद प्रकाश अजय रत्नाकर करण सिंह अमरीश कठेरिया अरविद आनंद देवदास चौहान शेखर वाल्मीकि राजन चौधरी मंगू सिंह सुरेश वीडियो विकास महर्षि राजन वाल्मीकि चंद्रभान रत्नाकर अजय रत्नाकर मनोहर पुष्पाकर अनिल बाल्मीकि हरीश काका चिंकी वाल्मीकि चंचल वाल्मीकि कमल किशोर रोहित वाल्मीकि अजय बाल्मीकि धीरज वाल्मीकि अरविंद राज संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में भावाधस के पदाधिकारी एवं वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago