बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का अधिष्ठापन समारोह रविवार शाम को सम्पन्न हो गया। इसमें डॉ. मनोज अग्रवाल ने आईएमए के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। निवर्तमान अध्यक्ष डा. राजेश अग्रवाल ने उन्हें कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह अत्यंत सादगी और सोशल-फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमानुसार आयोजित किया गया था।
नई कार्यकारिणी का कार्यकाल पहली अक्टूबर से शुरू होगा। बता दें कि बीती 20 सितम्बर को आईएमए की नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ था। इसमें 2021-22 के लिए डा. विमल भारद्वाज को अध्यक्ष चुना गया है। साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष भी चुने गए। डॉ. विमल भारद्वाज अगले वर्ष डॉ. मनोज से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
रविवार देर शाम आईएमए ऑडीटोरियम में हुए अधिष्ठापन समारोह में 2019-20 में चुने गए अध्यक्ष डा. मनोज अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष डा. राजेश ने उनका अभिनन्दन किया। इसके बाद बीते वर्ष हुए कार्यों का लेखा-जोखा रखा गया।
अपने सम्बोधन में नये अध्यक्ष डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के दौर में चिकित्सकों के सामने अनेक चुनौतियां हैं। इनका सामना मजबूती से एक साथ खड़े होकर किया जाएगा। कहा कि जिले में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, जिससे संकट के समय में अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए परेशान न होना पड़ा।
इस दौरान शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व मेयर डॉ. आइएस तोमर, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. रवीश अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अनूप आर्या, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, आदि डॉक्टर मौजूद रहे।