बरेली, @BareillyLive, विवेकानन्द जयंती, #बरेली, गंगाचरण अस्पताल,युवा संवाद, राष्ट्रस्वयं सेवक संघ ,डॉ. हरीश रौतेला, यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप सिंह,रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह,डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी,

गंगाचरण सभागार में डॉ. प्रमेन्द्र ने विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में कराया कार्यक्रम

BareillyLive. विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में बरेली के गंगाचरण अस्पताल के चंद्रकान्ता सभागार में गुरूवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रस्वयं सेवक संघ के बृज प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने की। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने किया था।

मुख्य अतिथि डॉ. हरीश रौतेला ने भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की बतायी। कहा कि युवा इसके लिए देश और समाज को ध्यमान मे रखकर अपने लक्ष्य निर्धारित करें। फिर लक्ष्य संधान हेतु चिन्तन कर समग्र प्रयास करें और सफलता मिलने तक प्रयासरत रहें। यही स्वामी विवेकानन्द का कहना है और यही हमारी प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि जब युवाओं के हृदय में दूसरों के प्रति दया का भाव आयेगा, तभी वे देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। इसके लिए स्वामी विवेकानन्द के पदचिन्हों, आदर्शों पर चलना श्रेयकर होगा।

बरेली, @BareillyLive, विवेकानन्द जयंती, #बरेली, गंगाचरण अस्पताल,युवा संवाद, राष्ट्रस्वयं सेवक संघ ,डॉ. हरीश रौतेला, यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप सिंह,रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह,डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी,

कार्यक्रम अध्यक्ष रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने युवाओं को बुरी आदतों से बचते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवाओं के मनोविज्ञान को विस्तार से समझाते हुए विवेकानन्द को युवाओं का अनुकरणी आदर्श बताया। विशिष्ट अतिथि शतरुद्र प्रताप सिंह ने स्वामी विवेकानन्द को आज ही नहीं सदैव के लिए अति प्रासंगिक बताते हुए युवाओं से उनके बताये रास्तों पर चलने की अपील की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि क्षमतावान युवा ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए युवा स्वयं में क्षमता विकसित करें। वह शारीरिक, मानसिक, वैचारिक और सामाजिक रूप से स्वयं को सामर्थ्यवान बनाने में जुटें तभी सामर्थ्यवान भारत को विश्व का सिरमौर बना सकते हैं।

बरेली, @BareillyLive, विवेकानन्द जयंती, #बरेली, गंगाचरण अस्पताल,युवा संवाद, राष्ट्रस्वयं सेवक संघ ,डॉ. हरीश रौतेला, यूथ इन एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप सिंह,रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह,डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी,

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, गंगाशील ग्रुप ऑफ इंश्टीट्यूशन की चेयरपर्सन डॉ. शशिबाला राठी, केशलता अस्पताल ग्रुप के चेयरमैन डॉ.केशव अग्रवाल, मेडिसिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.विमल भारद्वाज, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. वन्दना शर्मा, विधि प्राध्यापक डॉ. शैलेष चौहान, विवेक पटेल, कमलेन्द्र माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, स्वामी विवेकानन्द समारोह आयोजन समिति के अमित वर्मा, अखिलेश, अतुल भारक्षज, शेखर माहेश्वरी आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!