बरेली। एक छात्र की किडनी से दूरबीन विधि से ऑपरेशन करके एक ही बार में 7 सेमी से भी बड़ी पथरी निकाली गयी। यह सफल ऑपरेशन किया खुशलोक अस्पताल के गुर्दा एवम मूत्र रोग सर्जन डॉ प्रेमपाल गंगवार ने। यह मरीज नवाबगंज का रहने वाला पॉलिटेक्निक का छात्र है।
नवाबगंज के 16 वर्षीय अंकित वर्मा के पेट के बांयी ओर असहनीय दर्द रहता था। उन्होंने क्षेत्रीय डॉक्टर्स को दिखाया तो उन्होंने दर्द की दवाई दे दी लेकिन दवा का असर खत्म होने पर फिर से दर्द हो जाता था। बरेली में जांच कराने पर पता चला कि उनके गुर्दे में पथरी है जिसका आकार करीब 7 सेमी से भी ज्यादा है। कई डॉक्टर्स ने उन्हें बड़ा ऑपरेशन करने की बात कही। या फिर दूरबीन विधि से जिसे 2 या 3 बार आपरेशन करने की बात कही।
जब अंकित डॉ प्रेमपाल गंगवार के पास पहुंचे तो डॉ प्रेमपाल ने दूरबीन विधि से आपरेशन करके एक ही बार मे 7 सेमी से भी बड़ी पथरी पूरी तरह से निकाल दी। मरीज को तीसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी और पांचवे दिन से अंकित ने अपना कालेज जॉइन कर लिया। पिछले तीन महीने से अंकित एकदम ठीक हैं और नॉर्मल जीवन जी रहे हैं।
पेन किलर्स से गुर्दे को होता है नुकसान
डॉ प्रेमपाल ने बताया कि एक सेमी से बड़ी पथरी का उपचार किसी भी दवा द्वारा सम्भव नहीं है। पेन किलर्स यानि दर्द की दवा गुर्दे और पेट को नुकसान पहुंचाती है। ज्यादा सेवन गुर्दो को पूरी तरह खराब भी कर सकता है। ऐसे में गुर्दे की 1 सेमी बड़ी पथरी के लिए गुर्दा एवम मूत्र रोग सर्जन से सलाह लें।
ये करें तो नहीं बनेगी पथरी
पथरी न बनने देने के लिए वैज्ञानिक तथ्य है कि
1-एक व्यक्ति को प्रतिदिन 3.5 से 4 लीटर तक पानी पीना चाहिए।
2-नमक का सेवन कम करना चाहिए।
3-नीम्बू मौसम्मी संतरा व मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए।
4-लाल मास का अधिक मात्रा में सेवन करने से भी पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है।
Help mi mob no
8630001600