BareillyLive: अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली की बैठक में डॉ शशि वाला राठी को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया। शील ग्रुप के कार्यालय पर आज प्रो एन एल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में साहित्य भूषण एवम प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने डॉ राठी के मनोनयन की घोषणा की, जिसका बैठक में उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। डॉ राठी को मनोनयन पत्र प्रांतीय संरक्षक प्रो एन एल शर्मा ने सौंपा। सुरेश बाबू मिश्रा ने इससे पूर्व बैठक में बताया कि 12 एवम 13 को बरेली में साहित्य परिषद ब्रज प्रांत का प्रशिक्षण आहूत किया जा रहा है। जिसमे 13 जनपदों के साहित्य से जुड़े लोगो को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे। जिसमे सुशील चंद्र त्रिवेदी मधुपेश, डॉ पवनपुत्र बादल, ऋषि कुमार मिश्रा, श्री धर पराड़कर आदि लोग होंगे। बैठक में 12 एवम 13 नवंबर के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डॉ शशि वाला राठी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, राजीव कुमार श्रीवास्तव, निर्भय सक्सेना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, आनंद गौतम, प्रवीन शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा, रितेश साहनी आदि उपस्थित रहे।