Bareilly News

IMA Election 2020 : डा. विमल भारद्वाज बने बरेली आईएमए के नये अध्यक्ष

बरेली। रविवार को आईएमए बरेली (Bareilly IMA) का चुनाव सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में डा. विमल भारद्वाज को आईएमए बरेली का नया अध्यक्ष निर्वाचित गया है। डॉ. विमल का कार्यकाल 2021 में शुरू होगा। रविवार को मतदान के बाद और देर रात तक चली काउण्टिंग डॉ. विमल ने डा. विनोद पागरानी को 85 वोटों से हराया। तीसरे स्थान पर डा. राजीव रहे। इसके अलावा डॉ. धर्मेन्द्रनाथ और डॉ. राजीव गोयल को उपाध्यक्ष और डा. अतुल कुमार नये सचिव चुने गये हैं। आईएमए बरेली में कई सालों बाद सभी महत्वपूर्ण पदों पर मतदान हुआ।

बता दें कि डा. विमल भारद्वाज इलेक्टेड प्रेसीडेण्ट चुने गए हैं और इनका र्कार्यकाल 2021 से शुरू होगा। पिछले वर्ष साल आईएमए चुनाव में जीते डा. मनोज अग्रवाल इस साल के अध्यक्ष होंगे। डॉ. मनोज का कार्यकाल आगामी पहली अक्तूबर से शुरू होगा।

बरेली आईएमए में इस बार चुनाव की सरगर्मी आरम्भ में बहुत तेज नहीं थीं। फिर प्रत्याशियों के पर्चे भरने के बाद राजनीति तेज हो गयी। मतदान के चंद दिन पहले नये सदस्यों को जोड़े जाने से गहमागहमी रही। इस बीच डा. विनोद पागरानी के तोमर खेमे में जाने की चर्चा भी तेज हुई। रविवार को मतदान के बाद मतगणना हुई तो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. विमल भारद्वाज को कुल पड़े 601 वोटों में से 277 वोट, डॉ. विनोद पागरानी को 192 और डॉ.राजीव को 129 वोट मिले। इस बार इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल रहे।

बरेली आईएमए का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। डॉ. विमल भारद्वाज प्रेसिडेण्ट इलेक्टेड निर्वाचित हुए हैं। अन्य पदों पर भी विजय उम्मीदवार की घोषणा हो गयी है। इलेक्शन कमेटी सभी को बधाई और चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद देती है। – डॉ.रवीश अग्रवाल, चैयरमैन इलेक्शन कमेटी

डॉक्टर्स ने जमकर किया मतदान

इस बार कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप के कारण माना जा रहा था कि इस बार आईएमए चुनाव में वोट परसेन्टेज कम रहेगा, लेकिन करीब 60 फीसदी से भी अधिक मतदान ने सभी को चौंका दिया। इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इलेक्शन कमेटी ने भी कम मतदान की आशंका के चलते इस बर ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जमकर प्रचार किया था। कमेटी के चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल और अन्य लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ अधिकाधिक वोट डालने की अपील की थी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago