बरेली ।इज्जतनगर के दो अलग-अलग मुहल्लों में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। खंडेलवाल नगर में शिक्षक दंपती के घर का ताला तोड़कर चोर स्कूटी व जेवर समेत घरेलू समान उठा ले गए तो सृजन स्टेट कॉलोनी में प्लेसमेंट ऑफिस चलाने वाले युवक के घर ताला तोड़कर चोर नकदी समेत सामान उठा ले गए। दोनों ही घटनाओं में चोरी करते चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं।

इज्जतनगर के खंडेलवाल नगर निवासी विनोद कुमार दमखोदा ब्लॉक में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी दीपिका बिथरी ब्लॉक में शिक्षक हैं। 27 मई को उनके साले राकेश की सहारनपुर में शादी थी। वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। गुरुवार सुबह वह घर लौटे तो मुख्य दरवाजे समेत घर सभी कमरों के ताले टूटे मिले। इस दौरान चोर घर में रखी स्कूटी, हीरे के कान के सेट व एलईडी टीवी समेत घरेलू सामान उठा ले गए थे। उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें दो युवक चोरी करते कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसमे से एक युवक एक साल पहले उनकी नौकरानी के साथ उनके ही घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। जिसके बाद उन्होंने दोनों को यूपी 100 के हवाले कर दिया था।

वहीं, सृजन स्टेट कॉलोनी निवासी अभिषेक शुक्ला प्लेसमेंट ऑफिस चलाते हैं। बच्चों की गर्मी की छुट्टी के कारण पत्नी बच्चों के साथ कानपुर ससुराल घूमने गई थी। वह मंगलवार को अपने दोस्त की पार्टी में गए थे और सुबह लौटे तो देखा घर का ताला टूटा था। चोरों ने नकदी व सोने के जेवर व घरेलू सामान समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया। उनके पड़ोस के घर लगे सीसीटीवी में चोरी करते चोर कैद हो गए हैं। दोनों ही मामलों में तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जागरण साभार

error: Content is protected !!