भमोरा (बरेली)। पिता का सपना साकार करने के लिए बेटा अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचा। हेलीकॉप्टर और उससे उतरने वाली दुल्हन को देखने के लिए एकत्र हो गये।
क्षेत्र के गांव सेंधा निवासी ब्रजपाल एक किसान है। ब्रजपाल ने अपने बेटे की दुल्हन हेलीकॉप्टर से उतरने का एक सपना संजोया था। उनका बेटा मुकेश एक कम्पनी में डिमाण्ड मैनेजर के पद पर दिल्ली में तैनात है। उसने अलीगढ़ निवासी रिंकी बघेल से दिनांक कल 28 फरवरी को आंवला में शादी रचायी। पिता का सपना साकार करने के लिए मुकेश ने हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने का निश्चित किया।
हेलीकॉप्टर कम्पनी से तय हुआ कि युगल शादी के बाद बरेली पहुंचेगा। वहां से हेलीकॉप्टर से गांव तक की उड़ान होगी। लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण प्लान में बदलाव किया गया। दूल्हा-दुल्हन बरेली के स्थान पर अलीगढ़ गये। वहां से हेलीकॉप्टर से शुक्रवार अपराह्न तीन बजे चाचा लालराम पाल के इण्टर कॉलेज के पास उतरे। वहां से कार द्वारा घर पहुंचे। हेलीकॉप्टर और उससे उतरने वाली दुल्हन को देखने के लिए एकत्र हो गये। क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा प्रेमी युगल
भमोरा। ग्राम क्यूना गौटिया निवासी जयपाल ने बताया कि गांव के राजवीर पुत्र रामप्रसाद मौर्य और उनकी पत्नी कुसमा देवी ने मेरी नाबालिग पुत्री को वहला फुसलाकर दिल्ली के किसी व्यक्ति के साथ भगा दिया है। जयपाल ने थाना पुलिस से कार्रवाई कराने को तहरीर सौंपी है।
वहीं थाने पहुंचे प्रमोद व पिंकी ने बताया कि मेरे पिता जयपाल प्रमोद के पिता ओमप्रकाश मौर्य निवासी मढामई बदायूॅ निवासी के साथ काम करते थे। जहां मुकेश से मेरे प्रेम सम्बंध हो गये। इस पर पिता जयपाल मुझे गांव ताऊ लक्ष्मी मौर्य के पास छोड़ गये। ताऊ आये दिन जान से मारने की धमकी देते थे। बीती 21 फरवरी को मैं अपनी नाक की लौग्ां बेचकर दिल्ली पहुंची। मेरे उपर मेरे पिता द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं।
भमोरा पुलिस के एस.ओ विजय प्रताप ने बताया कि हल्का दरोगा बाबूराम को खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि देवचरा चौराहे पर एक प्रेमी युगल बाहर जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पकड़कर प्रेमी युगल को थाने लाकर पूछताछ की गयी।